Sunday, 15 December 2013

Google को सर्च मत करो और भी

क्या आप अपने कंप्यूटर में Chrome Browser इस्तेमाल करते हैं? जिनको पता है उन्हें ये बात बचकानी लग सकती है. लेकिन बहुत सारे लोग अभी भी कुछ सर्च करने के लिए पहले ब्राउसर में जाकर Google.com टाइप करते हैं, गूगल का पेज खुलने के बाद उसमें जो खोजना हो, वो लिखते हैं, और फिर सर्च करते हैं. फालतू ही मेहनत है ये! Chrome Browser खुद में ही गूगल सर्च है. यानि गूगल की साइट खोलने के बजाय आप सीधे जो सर्च करना हो वो यहां लिखें और Enter का बटन दबाएं. Chrome के भीतर ही 'गूगल सर्च' छिपा हुआ है. यानि अगर आप Chrome मे aajtak.com टाइप करेंगे तो ये 'आजतक' की वेबसाइट खोल देगा और अगर आप सिर्फ aajtak टाइप करके सर्च करेंगे तो ये aajtak को गूगल पर सर्च करके खोज निकालेगा.

No comments:

Post a Comment